जेपीयू के नए कुलसचिव के कार्यकाल में जेपीयू को मिलेगा नया आयाम: धीरज सिंह

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव पद पर प्रोफेसर डॉ नारायण दास के पदभार संभालने पर प्राध्यापक डॉ धीरज सिंह ने बधाई दी है।

बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एम एस एम समता कॉलेज जंदाहा के प्राचार्य डॉक्टर नारायण दास का स्वागत शॉल व बुके देकर डॉ धीरज सिंह ने उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में किया। डॉक्टर धीरज सिंह समता कॉलेज जंदाहा में ही भौतिक विभाग के प्राध्यापक हैं।

उन्होंने कहा कि एम एस एम समता कॉलेज जंदाहा का प्राचार्य के तौर पर नारायण सर ने चतुर्दिक विकास किया है। अकादमिक क्षेत्र में भी कॉलेज को ऊंचाई प्रदान की थी। जयप्रकाश विश्वविद्यालय को भी अकादमिक व प्रशासनिक क्षेत्र में नया नया आयाम देने में डॉक्टर नारायण सर का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

धीरज सिंह ने यह भी कहा कि नए कुलसचिव छात्र समस्याओं के प्रति शुरू से ही गंभीर रहे हैं और समस्याओं का तुरंत निदान करना कुल सचिव की प्राथमिकता में भी है।

नए कुलसचिव के कार्यकाल में विश्वविद्यालय में शोध शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा और सत्र भी जल्द नियमित हो जाएगा।

वही कुलसचिव ने प्राध्यापक धीरज सिंह को भरोसा दिलाया कि वे छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की अपेक्षाओं पर शत- प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सभी को साथ लेकर विश्वविद्यालय के विकास को गति दी जाएगी।

0Shares
A valid URL was not provided.