इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 71.36 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल

इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 71.36 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल

पटना: बिहार में इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शनिवार को बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनुप सिन्हा ने रिजल्ट जारी किया.

परीक्षा में कुल 93 हजार 295 छात्र सफल हुए हैं. छात्रों की सफलता का प्रतिशत 71.36 है. आर्ट्स में कुल 72.75 प्रतिशत, कॉमर्स में 69.02 प्रतिशत, साइंस में लगभद 50 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. विशेष परीक्षा में 43.13 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं.

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इससे पहले इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं होती थी लेकिन इस बार ज्यादा छात्रों के फेल होने के कारण इंटर में भी कंपार्टमेंटल की परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा के नतीजे अक्टूबर और नवंबर में जारी होते थे लेकिन इस बार पहले रिजल्ट जारी हुआ. किशोर ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट भी अगस्त महीने के अंत तक जारी कर दिया जायेगा.

मालूम हो कि इस बार इंटर की मुख्य परीक्षा के नतीजों में मात्र 35 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. परीक्षा के नतीजे आने के बाद बोर्ड की कार्यशैली से ले कर मूल्यांकन व्यवस्था पर तक सवाल खड़े हुए थे.

0Shares
Prev 1 of 260 Next
Prev 1 of 260 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें