अब संबद्ध डिग्री कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की तैयारी, राज्य के 227 डिग्री कॉलेजों में एडमिशन होगा आसान

अब संबद्ध डिग्री कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की तैयारी, राज्य के 227 डिग्री कॉलेजों में एडमिशन होगा आसान

पटना: उच्च शिक्षा में सकल नामांकन औसत (जीईआर) 14.5 प्रतिशत से बढ़ाकर अगले दस साल में 30 प्रतिशत का लक्ष्य पाने में जुटी राज्य सरकार अब संबद्ध डिग्री कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की तैयारी में है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी कुलपतियों से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाने के बारे में सुझाव के साथ प्रस्ताव भी देने को कहा है। प्रस्ताव के आलोक में राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद नामांकन की सीटों को बढ़ाने पर निर्णय लेगा ताकि अगले साल से सीटों की संख्या बढ़ाई जा सके।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के मुताबिक प्रदेश के उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) 14.5 प्रतिशत है। इसे बढ़ा कर राष्ट्रीय औसत के अनुसार 30 प्रतिशत जीईआर का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। हर प्रखंड में अब डिग्री कॉलेज खोलने की जरूरत है और इसके लिए कुलपतियों की ओर से प्रस्ताव आएगा तो उस पर नीतिगत निर्णय किया जाएगा। उच्च शिक्षा के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इसके लिए भी प्रस्ताव मांगा गया है। स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसलिए सरकार प्रत्येक जिला में पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिए विश्वविद्यालयों से प्रस्ताव देने को कहा गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें