मद्य निषेध दिवस पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

छपरा: मद्य निषेध दिवस को लेकर स्थानीय जिला स्कूल में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के सभी उच्च विद्यालयों से करीब 100 छात्रों ने भाग लिया.

सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक चित्रकला का प्रदर्शन कर आकृति उकेरी. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को आगामी 26 नवम्बर को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता भी दिया गया. हालांकि इस अवसर पर उपस्थित कई शिक्षकों का कहना है कि प्रतियोगिता को लेकर विभाग द्वारा प्रचार प्रसार नही किया गया. जिससे की प्रतिभागियों की संख्या कम थी.

प्रतियोगिता में बी सेमिनरी, जिला स्कूल, आदर्श जनता उच्च विद्यालय नैनी,  एल एन बी उच्च विद्यालय, जनक यादव बालिका विद्यालय, राजेंद्र कॉलेजिएट, प्रभुनाथ उच्च विद्यालय देवरिया, सारण एकेडमी के छात्र छात्राये शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.