संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में प्रस्तावना पाठ

संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में प्रस्तावना पाठ

Chhapra: हमारे देश का संविधान पूरे विश्व में सबसे विस्तृत संविधान है। हमारे संविधान सभा ने 2 वर्ष, 11 माह एवं 18 दिन में विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार किया जिसमें लचीलापन व कठोरता का बेहतर समन्वय किया है। उक्त बातें डॉ. आफ़ताब आलम ने संविधान पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए कही।

उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद तथा प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए संविधान सभा के समस्त सदस्यों को नमन किया। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ आफ़ताब आलम, नंद लाल सिंह महाविद्यालय, जैतपुर-दाउदपुर (सारण) में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित संविधान दिवस समारोह के विशिष्ट वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

महाविद्यालय के प्रशानिक भवन के समक्ष वरिष्ठ शिक्षक डॉ कमलजी के नेतृत्व में डॉ. भगवान ठाकुर, राकेश कुमार, स्वर्गदीप शर्मा, डॉ. टी. गंगोपाध्याय, जी. डी. राठौड़, डॉ. उपेन्द्र कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. शम्भूनाथ प्रभाकर, डॉ. रूबी चन्द्रा, वसीम रजा, मुस्तईज़ आलम, मृत्युंजय सिंह, आलोक सिंह, आज़ाद भगत, राजीव सिंह, चारु उराँव, राजकुमार एवं विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश पाल ने किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें