समान कार्य समान वेतन पर सर्वोच्च न्यायालय ने पूरा किया 99 प्रतिशत कार्य: नवल किशोर

समान कार्य समान वेतन पर सर्वोच्च न्यायालय ने पूरा किया 99 प्रतिशत कार्य: नवल किशोर

Chhapra: विधान परिषद सदस्य नवल किशोर यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सातवे वेतन का लाभ मिलने जा रहा है. सर्वोच्च न्यायालय ने 99 प्रतिशत कार्य कर दिया है.अब पताका फहराना है.

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गयी तारीख पर शिक्षकों के हक़ की घोषणा की जाएगी ऐसा अनुमान है. श्री यादव स्थानीय रामजयपाल महाविद्यालय में आयोजित सेमिनार में बतौर वक्ता पहुंचे थे.

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पूर्व बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह सहित जिले के सैकड़ों शिक्षकों द्वारा नगरपालिका चौक पर माला पहनाकर अभिनंन्दन किया गया.

इस अवसर पर संजय राय, मुकेश कुमार, विकास कुमार, मो अहसास, अशोक यादव सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें