छपरा: सारण प्रमंडल के मैट्रिक और इंटर के छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. छपरा शहर के बी सेमिनरी स्कूल के परिषर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का क्षेत्रीय कार्यालय खुल गया है. बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खुल जाने से उन छात्रों को काफी राहत मिलेगी जो बोर्ड के सम्बंधित कार्यों के लिए पटना जाकर कार्यालय का चक्कर लगाया करते थे. सबसे बड़ी बात यह है कि मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को अब बोर्ड से जुड़े कार्यों के लिए बोर्ड कार्यालय पटना का चक्कर लगाने से निजात तो मिलेगी ही वहीं मैट्रिक व इंटर के प्रमाण पत्र व अंक पत्र में सुधार का काम भी छपरा स्थित कार्यालय में होगा. फिलहाल इस क्षेत्रीय कार्यालय में अभी वर्ष 2015-16 के परीक्षार्थी ही अपने अंक पत्र में सुधार करवा सकेंगे. बताते चले कि बी सेमिनरी स्कूल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय के शैक्षणिक आधारभूत संरचना के साथ-साथ पांच मंजिला परीक्षा भवन भी बनाया जा रहा है. 20 हज़ार स्क्वायर फीट में इस भवन की सबसे खास बात यह है कि इसे भूकंपरोधी बनाने के साथ ही विकलांग विद्यार्थियों के लिए भी सुलभ बनाया जा रहा है. इस भवन के एक हिस्से में क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा जिसमे बोर्ड कार्यालय का कार्य किया जायेगा. परीक्षा भवन से छपरा, सिवान और गोपालगंज के हजारों विद्यार्थियों को इसका लाभ होगा. इस भवन का उपयोग परीक्षा आयोजित करने के साथ-साथ कई मायनों में किया जायेगा जिसमे कॉपी के मूल्यांकन के साथ कांपियों को स्टोर करने की भी व्यवस्था, उत्तर पुस्तिका का कंप्यूटर से स्कैनिंग जैसे भी सुविधाएँ रहेंगी.
प्रमंडलीय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय में छात्रों के इन कार्यो का होगा निपटारा
A valid URL was not provided.
2017-02-08