बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 17 से 30 जुलाई तक

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 17 से 30 जुलाई तक

Chhapra: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा जून 2019 की सैधांतिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 से 30 जुलाई तक छपरा मुख्यालय में आयोजित होगी.

दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली का आयोजन 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 01ः00 बजे अपराह्न तक एवं द्वतीय पाली 02ः00 बजे से 05ः00 बजे अपराह्न तक की होगी.

परीक्षा के लिए बनाये गए 3 केन्द्र
परीक्षा के लिए जिला स्कूल छपरा, एन.एन.बी प्लस टू उच्च विद्यालय छपरा एवं राजकीय कन्या उच्च विधालय छपरा को केन्द्र बनाया गया है.

2206 परीक्षार्थी लेंगे भाग
परीक्षा में 2206 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सशस्त्र पुलिस बल, महिला पर्यवेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी को आदेश भी दिया जा चुका है कि वे परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व में अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुॅच कर विधि व्यवस्था का संधारित करेंगे.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने केन्द्रधीक्षक को निदेश दिया है कि परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कर उसकी सूची केन्द्र के मुख्य गेट पर लगाना सुनिश्चित करेंगे. केन्द्राधीक्षक सशस्त्र पुलिस बल, महिला पर्यवेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी की मदद से परीक्षार्थियों की शरीरिक जाँच के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में जाने देंगे. परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, चिट पूर्जा, कॉपी किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड इत्यादि ले जाने की अनुमति नही होगी. कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावक, परीक्षार्थी एवं वीक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को परीक्षा तिथि के दिन केन्द्र के 500 मीटर परिधी में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेश दिया गया है.

नियंत्रण कक्ष को दे सकेंगे सूचना
परीक्षा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सदर के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या- 06152-242444 है जिसपर परीक्षा संबंधी सूचना दी जा सकती है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें