बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने किया औचक निरीक्षण

बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने किया औचक निरीक्षण

Chhapra: बिहार मदरसा एजूकेशन बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने शनिवार को अपने गृह जिला के दो मदरसों का औचक निरीक्षण किया. अ

ध्यक्ष श्री परवेज सर्वप्रथम नई बाजार स्थित मदरसा वारिसुल ओलूम पहुंचे. उन्होंने छात्रों की संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही विभिन्न वर्गों के अनुसार पठन-पाठन के स्तर की जांच की. उन्होंने नामांकित छात्रों के अनुरूप वर्ग में उनकी उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षक इसके लिए व्यक्तिगत प्रयास करें. समय का अनुपालन आवश्यक रूप से करें. जबकि छात्रों को नियत सिलेबस के अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षित करने का प्रबंध करें. उन्होंने छात्रों व शिक्षकों से पठन-पाठन के विषय पर सीधे वार्ता करते हुए कुछ प्रश्न भी पूछे.

उन्होंने कहा कि मेरा निरीक्षण सतत चलता रहेगा. अगले दौरे में निदेशों का फॉलोअप देखा जाएगा. उन्होंने सुधार नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही. मदरसा दारुल बनात में वर्ग कमरे, यूरिनल और शौचालय का आभाव देख उन्होंने सख्त नाराजगी का इजहार किया.

अध्यक्ष को जब जानकारी मिली कि मदरसा की भूमि कहीं और है और वर्तमान में यहां संचालित है. तो उन्होंने कहा कि यह नियम संगत नहीं. पटना बोर्ड कार्यालय पहुंच वे इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे. संस्था अपने भवन में ही संचालित हो तथा छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं. उन्होंने मदरसों के आधुनिकीकरण, विकास और मुख्य धारा में शामिल करने के अपने प्रण को दोहराया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें