शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए बीडीओ ने मांगा 24 घंटे का समय

बनियापुर: विगत 28 माह से वेतन की बाट जोह रहे प्रखंड के शिक्षकों को राहत मिली है. बुधवार को बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह की पहल के प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार ने 24 घंटे का समय लेते हुए जल्द से जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन दिया है.

बुधवार की दोपहर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रखंड के दर्जनों शिक्षक वेतन की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार ने शिक्षकों की बातों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें वेतन भुगतान का आश्वासन दिया है.

विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत 18 स्नातक शिक्षकों का वेतन योगदान के समय से ही लंबित है. बार बार बीईओ से आग्रह के बावजूद भी शिक्षकों का वेतन भुगतान नही हो रहा था. जिसके कारण अन्ततः शिक्षक संघ को हस्तक्षेप करना पड़ा.

कार्यालय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में स्नातक शिक्षक के पद पर चयनित 18 शिक्षकों का नियोजन विषयांतर पर हुआ है. जिसके कारण शिक्षकों के वेतन का भुगतान नही हो रहा है.

0Shares
A valid URL was not provided.