छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के B.Ed. Common Entarence Test (CET) 2017-18 का प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया है. अभियर्थी अपना एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय के साईट पर जा कर प्राप्त कर सकते है.
अभियर्थी http://www.jpuresults.in/cet/logini.asp पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है. इसके लिये जिन्होंने एनरोलमेंट नम्बर प्राप्त कर लिया है. वे एनरोलमेंट नंबर और जन्म तिथि डालेंगे. लेकिन जिनको एनरोलमेंट नम्बर प्राप्त नही है, वो अपना नाम और जन्म तिथि डालकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे.
विश्वविद्यालय द्वारा 25 जुलाई को परीक्षा आयोजित की गयी है.