Chhapra: सारण जिला इकाई के द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय के परिसर में सदस्यता कैंप लगाया गया. संस्था अभियान की शुरुआत जिला सचिव राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में शुरू हुई. राजेंद्र महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण किया.
जिसमें मुख्य रुप से सुधांशु कुमार, प्रियंका कुमारी, स्वाति कुमारी, अनामिका सिंह, विकास सिंह सहित 150 से ज्यादा छात्रों ने ग्रहण किया. सदस्यता के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य अमित नयन ने कहा कि देश का पहला छात्र संगठन स्थापना काल से ही विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के छात्र समस्याओं को लेकर संघर्ष है. वही जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि का सदस्य भगत सिंह के सपनों का देश बनाने में सहयोग करें.