विश्व साक्षरता दिवस पर AISF ने किया उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय साॅंढा के शिक्षकों को सम्मानित

विश्व साक्षरता दिवस पर AISF ने किया उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय साॅंढा के शिक्षकों को सम्मानित

ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के पूर्ण रूप से प्रचार-प्रसार के बिना संभव नहीं है सर्वांगीण विकास मनीषा गोस्वामी

Chhapra: विश्व साक्षरता दिवस के पुनीत अवसर पर एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने सदर प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय साॅंढा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मनीषा गोस्वामी सहित सभी शिक्षकों को भेंट स्वरूप घड़ी देकर सम्मानित किया। ग्रामीण परिवेश में संचालित यह विद्यालय वर्षों से शिक्षा का अलख जगाने का काम करते आया है। उक्त बातें प्रभारी प्रधानाध्यापिका मनीषा गोस्वामी ने कही। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि एआईएसएफ शिक्षा की मुहिम को बढ़ाने का काम लगातार कर रहा है। देश के प्रथम छात्र संगठन के द्वारा सम्मानित होने पर मैं एवं मेरे सहयोगी शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


शिक्षक सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि विश्व साक्षरता दिवस पर हम सभी शिक्षकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए निरंतर प्रयास करना की आवश्यकता है, तभी समाज का सर्वांगीण विकास हो पाएगा। एआईएसएफ द्वारा सम्मान पाने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में मनीषा गोस्वामी,शकुंतला कुमारी, राकेश कुमार, निकिता कुमारी, तमन्ना खातून, उर्मिला, ज्योति कुमारी, शाॅंदा मोइज, सुनील चौधरी, सुनील कुमार आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें