आठवीं की परीक्षा 29 मार्च से, पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

आठवीं की परीक्षा 29 मार्च से, पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

छपरा(एजुकेशन रिपोर्टर): सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग आठ के छात्र छात्राओं को इस बार से वार्षिक परीक्षा देनी होगी. छात्र-छात्रों को परीक्षा पद्धति से अवगत कराने के उदेश्य से इस बार यह पुनः नामांकन परीक्षा का आयोजन बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा किया जा रहा है. हालाँकि यह परीक्षा अब तक प्रारंभिक विद्यालय में आयोजित होने वाली परीक्षाओं से अलग होगी साथ ही साथ परीक्षा के विषय भी कम है.

आमतौर पर कक्षा में पढ़े जाने वाले सभी विषयों की परीक्षा आयोजित होती है. लेकिन छात्रों की गुणवक्ता जाँच को लेकर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में सिर्फ चार विषय के परीक्षा देने होंगे. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि वर्तमान समय की अत्यधिक अनिवार्य विषय अंग्रेजी का पूरे परीक्षा में कहीं जिक्र नही है. आठवें वर्ग की परीक्षा में अंग्रेजी विषय को ऐच्छिक विषय के तौर पर भी नही रखा गया है. जिससे कि छात्र-छात्राए इस विषय से रु-ब-रु हो सके.

परीक्षा का वर्क कैलेंडर

आठवीं वर्ग के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन जिले में सर्व शिक्षा अभियान के जिम्मे है. कार्यालय पत्र के अनुसार दिनांक 21 मार्च तक सभी प्रखंड संसाधन केन्द्र पर प्रश्न उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराएगी. साथ ही 28 मार्च को जिला कार्यालय का एक प्रतिनिधि द्वारा बीआरसी में सभी संकुल समन्वयक एवं प्रधानाध्यापक को परीक्षा आयोजित सम्बन्धी निर्देशों से अवगत कराया जायेगा. प्रखंड के संकुल स्तर पर सभी प्रश्न उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच प्रक्रिया 4 से 8 अप्रैल तक चलेगी. जिसके बाद रिजल्ट प्रकाशन किया जायेगा.

कब होगी परीक्षा

वार्षिक मूल्याकन परीक्षा सभी प्रारंभिक विद्यालय में वर्ग आठ से लिए 29 एवं 30 मार्च को आयोजित होगी. दो पालियों में होने वाली यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तथा 1:30 बजे से 3:30 बजे तक ली जाएगी. 29 मार्च को प्रथम पाली में हिंदी, उर्दू, द्वितीय पाली में गणित तथा 30 मार्च को प्रथम पाली में विज्ञान तथा द्वितीय में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी.

परीक्षा की जानकारी इनसे प्राप्त करें

मूल्यांकन परीक्षा की गुणवक्ता और गोपनीयता बनाने तथा जानकारी के लिए परीक्षा कोषांग का गठन सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में किया गया है. सभी प्रखंड के लिए एक एक कर्मी को प्रतिनियुक्त करने के बाद जिला कंट्रोल रुम में तीन कर्मियों से परीक्षा संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है. कार्यालय के विवेक कुमार विश्वकर्मा प्रसाद एवं मो सरफ़राज़ परीक्षा समाप्ति तक प्रतिनियुक्त है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें