गरखा: प्रखंड के रामपुर बीरभान के जनता हाई स्कूल के शिक्षक मो ताहिर की मंगलवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी.
विद्यालय के शिक्षक उत्तम कुमार ने बताया कि जनता उच्च विद्यालय रामपुर के शिक्षक मो ताहीर प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को भी विधालय पहुंचे थे कि अचानक करीब 8:00 बजे उन्हें बेचैनी होने लगी. देखते ही देखते उनकी सासे थम गयी. मो ताहीर अगले वर्ष दिसंबर माह में सेवा निवृत्त होने वाले थे. इनकी मृत्यु उपरांत विधालय के शिक्षक अमरकात, उत्तम कुमार, राजीव कुमार सिंह, शिव नाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, ऊतम कुमार, संजय कुमार दास, रीता कुमारी, शशी प्रकाश राम, रंजन साहनी ने शोक जताया हैं.