रामजयपाल कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ उद्घाटन

छपरा: शहर के रामजयपाल कॉलेज में ‘भारतीय इतिहास में धर्म एवं पर्यावरण’ विषयक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो.अतुल कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रो.अतुल कुमार वर्मा ने भारतीय इतिहास में पर्यावरण और धर्म के योगदान पर विशेष चर्चा की.इस अवसर पर कीनोट स्पीकर प्रो.सी.पी सिन्हा ने युवा वर्ग को आगे आकर पर्यावरण को विकसित एवं समृद्ध बनाने पर जोर दिया.

तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को विभिन्न अनुभवी वक्ताओं के माध्यम से सम्बंधित विषय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा.

कार्यक्रम को मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सिद्धार्थ शंकर,पूर्व मंत्री उदित राय,प्रो.सीपी सिन्हा,डॉ.राजीव रंजन जैसे प्रमुख वक्ताओं ने संबोधित किया.

0Shares
A valid URL was not provided.