अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: इस साल की थीम है- क्लाइमेट एक्शन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: इस साल की थीम है- क्लाइमेट एक्शन

पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज मनाया जा रहा है. इस साल योग दिवस की थीम है क्लाइमेट एक्शन (Climate Action). दुनियाभर में 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है. पीएम मोदी के सुझाव के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान करके पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया.

यह दिन लोगों में योग के प्रति जागरूकता पैदा करता है कि कैसे योग हमारे शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाए रखने के लिए जरूरी है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत भारत की पहल के चलते हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर 2014 को दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव आने के बाद सिर्फ तीन महीने के अंदर इसके आयोजन का ऐलान कर दिया था.

महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को यह ऐलान किया कि 21 जून का दिन दुनिया में योग दिवस (Yoga Diwas) के रूप में मनाया जाएगा. जिसके बाद दुनिया भर के लोग हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में मनाते हैं.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें