छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): जिले में दो नदी पुल के बन जाने से जहां व्यापार और यातायात में सुगमता हुई है. वही इन दोनों ही पुलों से आध्यात्मिक उत्थान के मार्ग प्रशस्त हुए है.
पटना से हाजीपुर के रास्ते सोनपुर के हरिहर नाथ और माता अम्बिका भवानी की यात्रा पहले भी श्रद्धालु दर्शन किया करते थे. लेकिन अब दीघा पहलेजा जेपी सेतु से यह दर्शन सुगम और अत्यंत ही सरल हो चुका है.
पटना सहित अन्य जिलों के लोग दीघा जेपी सेतु के रास्ते सीधे हरिहरनाथ मंदिर महज 15 से 20 मिनट में पहुंच सकते है और दर्शन कर वापस जा सकते थे. पहले हरिहर नाथ के दर्शन को लेकर आने वाले श्रद्धालुओ को महात्मा गांधी सेतु और फिर हाजीपुर शहर और सोनपुर पुल को पार करने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लग जाता था लेकिन अब यह दर्शन महज 30 मिनट में किया जा सकता है. इसके अलावे माता अम्बिका भवानी के दर्शन में भी जेपी सेतु अहम बनेगा.
वही छपरा, सिवान और गोपालगंज जिले के विभिन्न जिलों के लोग छपरा-आरा वीर कुंवर सिंह सेतु से भोजपुर के बखोरापुर माता के दर्शन छपरा से 1 घंटे में कर सकते है. वही आरा, बक्सर सहित अन्य जिले के लोग भी इस पुल से थावे माता के दर्शन कम समय मे कर सकते थे. पहले इन धार्मिक स्थलों के दर्शन में कम से कम 12 से 15 घंटे का समय लगता था.