आयकर अधिकारी बनकर 25 लाख नकद सहित दस लाख के जेवर ले उड़े अपराधी

आयकर अधिकारी बनकर 25 लाख नकद सहित दस लाख के जेवर ले उड़े अपराधी

पटना/लखीसराय: बिहार में लखीसराय शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित जमुई मोड़ के पास सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब एक बालू कारोबारी के घर आयकर विभाग का अधिकारी बन करीब सात की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने छापेमारी के बहाने 25 लाख नकद सहित दस लाख की जेवरात लूट कर ले गये।

पुलिस के मुताबिक बालू कारोबारी उस घटना के वक्त घर पर नहीं थे। जिनके पीछे में एक स्कॉर्पियो बीआर 09 पीए 0918 नंबर की स्कॉर्पियो पर सवार होकर दो महिला सहित सात की संख्या में बदमाश फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन बालू कारोबारी संजय कुमार सिंह के घर पर पहुंचे। घर में प्रवेश करते ही बदमाशों ने अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए घर में मौजूद सभी सदस्यों का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर उन्हें एक मरे में बंद कर दिया।

बदमाशों ने घर के सभी दरवाजे और खिड़की को बंद कर संजय सिंह की पत्नी से आलमीरा की चाबी मांगी। जिसके बाद आलमीरा खोल उसमें रखे 25 लाख रुपये नगद सहित दस लाख रुपये के जेवरात को अपने कब्जे में ले लिया।घर के अन्य जगहों की भी बदमाशों के ने तलाशी ली । जब सारे सामानों को लेकर बदमाश निकलने लगे तो संजय सिंह की पत्नी ने सामान ले जाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर बदमाशों ने कहा कि वे इनकम टैक्स ऑफिस आकर मिले। सारे रुपये और सामानों की गिनती की जायेगी और उनके पति के इनकम से मिलान किया जायेगा।

घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश आराम से पुन: स्कॉर्पियो में सवार हो निकल गये।बदमाशों के जाने के बाद सूचना मिलते ही जब संजय सिंह अपने घर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि घर में इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम आयी थी और घर से रुपये व जेवरात लेकर चले गये हैं।इनकम टैक्स ऑफिस बुलाया गया है। जिसके बाद जब संजय सिंह इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचे तो वहां से इस तरह की किसी भी रेड के बारे में अनभिज्ञता जताये जाने पर वे सारा माजरा समझ गये और इसकी जानकारी उन्होंने कवैया थाना की पुलिस को दी। जिसके बाद कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच प्रारंभ कर दी है।थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों के बारे में पता लगाया जा रहा है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संजय सिंह के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है, उसमें स्पष्ट दिखा है कि एक स्कॉर्पियो बीआर 09 पीए 0918 से सभी बदमाश सूट बूट में उतरकर घर में प्रवेश कर रहे हैं तथा घटना को अंजाम देकर वापस निकल रहे हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें