शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर बेटे ने मां-बाप को पीटकर मार डाला

खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलादोन गांव में पैसे नहीं देने पर एक क्रूर बेटे ने लाठी से पीटकर अपने वृद्ध मां-बाप को मार डाला। घटना मंगलवार देर रात की है।
 जानकारी के अनुसार सिलादोन निवासी राजकुमार महतो नशे में धुत होकर रात को घर पहुंचा और शराब के लिए पिता राजेंद्र महतो और माता पिटालिया देवी से पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर राजकुमार ने दोनों की लाठी से जमकर पिटाई कर दी। इससे राजेंद्र महतो व पिटालिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। आरोपी बेटा फरार है। इस घटना के बाद गांव में खौफ का माहौल है।
ग्रामीणों ने बताया कि रामकुमार सनकी था और अक्सर माता-पिता से लड़ाई करता रहता था। उसकी करतूतों त्रस्त राजेेंद्र महतो ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से छुटने के बाद भी उसके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और माता-पिता से अक्सर मारपीट करता था। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर मायके में रह रही है।

 

0Shares
A valid URL was not provided.