ट्रैक्टर लगाने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

Chhapra: नगर थानाक्षेत्र के दहियावां मुहल्ले की निचली सड़क पर ट्रैक्टर लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. जिसमें दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए. एक पक्ष के पांच वही दूसरे पक्ष के सात लोग घायल हुए हैं. जिनमे ज्यादातर लोगों को सर पर चोट लगी है.

मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा राय ने संतोष राय की सड़क किनारे लगी ट्रैक्टर को जबरदस्ती हटाने के लिए कहा लेकिन संतोष राय ने इससे इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों में हो रही तूतू मैंमैं में दोनो परिवार के सदस्य एक दूसरे से भीड़ गए जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगो ने एक दूसरे पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया.

बहरहाल कुछ समाजसेवियों की पहल पर विवाद थमा और घायलों को लेकर लोग सदर अस्पताल पहुंचे जहाँ उनका इलाज जारी है.

0Shares
A valid URL was not provided.