Bihar: रोहतास के अपहृत व्यवसायी की सकुशल वापसी, तीन करोड़ की मांगी थी फिरौती

Bihar: रोहतास के अपहृत व्यवसायी की सकुशल वापसी, तीन करोड़ की मांगी थी फिरौती

पटना, 14 जून (हि.स.)। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी शहर के अपह्त पिता-पुत्र व्यवसायी अपहरण मामले में तीन करोड़ की फिरौती की मांग अपराधियों ने की थी। पुलिस दबाव में आकर अपहृत को छोड़कर अपराधी फरार हो गए। अपहरण में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । इस घटना को अंजाम देने के लिए रोहतास, औरंगाबाद और झारखंड के अपराधी शामिल थे।

एसपी विनीत कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पाली रोड के मोटर पार्ट्स व्यवसायी अख्तर हुसैन व आशिफ रजा को शनिवार रात अपने गांव औरंगाबाद जिले के बारुण थाना के सिरीस बाइक से लौटते समय अज्ञात अपराधियों ने सोन पुल से अपहरण कर लिया था। उसी रात पुलिस ने बाइक सोन पुल से बरामद किया था।

एसपी ने बताया कि परिजनों की सूचना के आधार पर डेहरी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया। अपहृत पिता पुत्र की बरामदगी व अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तारी को एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें जिला पुलिस व एसटीएफ भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने अपहृत व्यवसायी के पुत्र शादाब अख्तर के मोबाइल पर कॉल पर तीन करोड़ के फिरौती की मांग की।

औरंगाबाद और रोहतास पुलिस ने समन्वय स्थापित कर मामले की जांच शुरू की। इसमें एसआईटी व एसटीएफ के करीब 12 अधिकारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि डेहरी नगर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मो आदिल बेलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने दबाव में अपहृत को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब में छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें नासरीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज के रहने वाले अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर और सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले छोटू राम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। छोटू राम पर बिहार के रोहतास जिले के अलावा यूपी के जौनपुर, गाजीपुर सहित अन्य जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपितों के पास से घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल हुई अपाची मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, अपहरण के लिए बनाया गया रूट चार्ट सहित घटना का लिखा ब्योरा भी बरामद किया गया है। एसआईटी को डीआईयू टीम और एसटीएफ पटना का भी सहयोग मिला है। घटना में शामिल अशोक साह के दिए सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना में रोहतास, औरंगाबाद के अलावा झारखंड के 13 अपराधी शामिल थे।

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें