अवैध नर्सिंग होमो पर स्वास्थ्य टीम का छापा मची हड़कंप

अवैध नर्सिंग होमो पर स्वास्थ्य टीम का छापा मची हड़कंप

बेतिया:  पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी प्रखण्ड में अवैध रूप से चल रहे करीब छह नर्सिंग होम पर स्थानीय स्वास्थ्य टीम ने बीती रात छापेमारी की। छापेमारी में किसी भी संचालित हो रहे नर्सिंग होम का कोई रजिस्ट्रेशन ही योगापट्टी प्रखण्ड में संचालित करने का नही पाया गया और न ही कोई डिग्री प्राप्त डॉक्टर या अन्य कर्मी जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो स्वास्थ्य जांच टीम का नेतृत्व योगापट्टी पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने किया । जिनके साथ डॉक्टर शाहीद एकबाल स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार स्वास्थ्य लिपिक अखिलेश कुमार शामिल रहे ।

जांच की शुरुआत स्वास्थ्य टीम सबसे पहले योगापट्टी पीएचसी के ठीक चंद कदमों की दूरी पर संचालित होने वाले सोनाली हॉस्पिटल की किया । जहां एक सप्ताह पूर्व हुई आपरेशन के दौरान हुई जच्चा बच्चा की मौत के बाद भी संचालित हो रहा था। स्वास्थ्य टीम के नेतृत्व कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सोनाली हॉस्पिटल का कोई भी ओरिजिनल कागजात संचालक द्वारा प्रस्तुत नही किया गया और न ही उक्त हास्पिटल में कोई भी पंजीकृत डॉक्टर या कर्मी नहीं मिले । हालांकि हाॅस्पिटल में आपरेशन और जच्चा बच्चा मरीज आधा दर्जन मिले।

उन्होंने कहा कि उक्त सोनाली हॉस्पिटल में बच्चादानी की आपरेशन वाली मरीज थाना क्षेत्र के नन्कार गांव निवासी बीबी मैरुन पति खेदारूल मियां बताया गया कि उसका आपरेशन किसी डाक्टर द्वारा करने के बाद सोनाली हॉस्पिटल के संचालक रामा यादव करते हैं । स्वास्थ्य टीम के आने की सूचना पर संचालक फरार हो गये । ऐसी आपरेशन वाले आधा दर्जन मरीज उक्त समय मिले उसके बाद स्वास्थ्य टीम योगापट्टी चौक पर चल रहे है पीचाइल्ड केयर पर गयी । जहां उक्त चाइल्ड केयर का ना कोई कागजात और ना ही कोई रजिस्ट्रेशन वाला कर्मी मिला ।दो युवक मिले मंटू कुमार और प्रदीप कुमार जिनके पास कोई भी स्वास्थ्य विभाग का रजिस्ट्रेशन या योग्यता नही था ।थाना के पीछे संचालित हो रहे जनता पैथोलॉजी और जनता अल्ट्रासाउंड सेंटर जिसके कांउटर पर नालंदा जिला के गौरव कुमार मिले । जिनके पास भी संचालित होने वाले फर्जी कागजात मिला जिसपर सीएस का हस्ताक्षर ही नहीं मिला और व कागजात का भी संचालित होने वाले समय को महिनों पूर्व समाप्त दिखा रहा था ।

पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि उसके बाद स्वास्थ्य टीम फतेहपुर चौक स्थित नरायणी हाॅस्पिटल की जांच किया गया । जिसके संचालक थाना क्षेत्र के बेलवनवा गांव निवासी चंद्रभूषण राय है । इनके पास भी योगापट्टी प्रखण्ड में नरसिंग होम संचालित करने की कागजात नही मिला । नरायणी हाॅस्पिटल का रजिस्ट्रेशन का कागजात बेतिया में संचालित करने का मिला जो अवैध रूप से योगापट्टी प्रखण्ड के फतेहपुर चौक पर संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सभी अवैध रूप से संचालित होने वाले नर्सिंग होम में जांचोपरांत वीडियोग्राफी भी किया गया है। जिसमें स्पष्ट रूप से मरीजों के ऑपरेशन के बाद उक्त हॉस्पिटल में बिना प्रशिक्षित डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के देखरेख में हो रहा है । इन सभी अवध नर्सिंग होम पर एफआईआर दर्ज कर विभागीय कार्रवाई के लिए भेजा गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें