नई दिल्ली: चोरी व झपटमारी के फोन खरीदकर उनको महंगे दामों पर बेचने वाले एक शातिर युवक को राजपार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सागर उर्फ ओम सागर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की शाम को कांस्टेबल हरजिंदर और अमित मोटरसाइकिल पर एरिया पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान चेकिंग भी कर रहे थे। जब वे रेन बसेरा के पास आर-ब्लॉक पार्क पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा।
कुछ गलत होने का संदेह होने पर पुलिस दल ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद फ़ोन निहाल विहार और जहांगीर पुरी से चोरी थे।
आरोपी सागर उर्फ ओम सागर मिडिल स्कूल ड्रॉप आउट है। वह शादियों और समारोहों में ढोलकिया का काम करता था। अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने और आसानी से पैसा कमाने के लिए उसने चोरी के मोबाइल फोन की बिक्री-खरीद शुरू कर दी। वह तीन मामलो में भी शामिल रहा है। उसके पकड़े जाने से दो मामलों का खुलासा हुआ है।