Chhapra: सारण पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़िया माई स्थान के पास अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की दो बाइक को भी जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें: हत्या, लूट जैसे डेढ़ दर्जन अपराधों में वांछित अपराधी को सारण पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार
नगर थाना में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़िया माई स्थान के पास से अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें नगरा ओपी क्षेत्र के नवीगंज गांव निवासी इस्साद आलम उर्फ मिठ्ठू, गौरा ओपी क्षेत्र के सिसवा गांव के अमरजीत कुमार साह उर्फ मुनिर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी रूपेश कुमार यादव शामिल हैं.
एसपी ने बताया कि इन तीनों ने संघन पूछताछ में दाउदपुर थानांतर्गत सीएसपी लूट एवम जलालपुर थानांतर्गत कैश लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि ये तीनों टिंकू सिंह गिरोह के मुख्य सदस्य है. इसे भी पढ़ें: कोविड-19 टीकाकरण: सारण में अब तक 1400 से अधिक बुजुर्गो ने लिया वैक्सीन
पुलिस ने इनके पास से दो बाइक और एक चाकू बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इस्साद आलम और अमरजीत साह पर दाउदपुर, जलालपुर और पानापुर थाना में मामले दर्ज है.
मैट्रिक परीक्षा में छपरा का नाम रौशन करने वाली तनु कुमारी को विधायक ने किया सम्मानित
मैट्रिक परीक्षा में छपरा की तनु ने हासिल किया दूसरा स्थान | Chhapra Today
छपरा में बन रहा है देश का दूसरा, सबसे लंबा डबल डेकर ब्रिज | Chhapra Today
फगुआ गीत | सुमिता सुगंधा | भोजपुरी गीत #Chhapra Today
कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण तटबंध का किया निरीक्षण | Chhapra Today
https://chhapratoday.com/panapur/cm-nitish-kumar-inspected-saran-dam/