चुनावी रंजिश में युवक की हत्या: तनाव के बाद स्थिति सामान्य, दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद
Chhapra: लोकसभा चुनाव के दौरान दो समूहों में हुई झड़प के बाद मंगलवार की सुबह एक युवक को गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. वही इस गोलीबारी में दो अन्य घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन दोनों घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना के बाद से माहौल में तनाव की स्थिति देखी गई जिस पर त्वरित करवाई करते हुए सारण पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में ला दिया.
वह एहतियात के तौर पर अगले 30 मई तक सारण में इंटरनेट की सेवा बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
इस मामले में बताया जा रहा है कि सोमवार 20 मई को सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए चुनाव के दौरान भिखारी ठाकुर चौक के समीप एक मतदान केंद्र पर दो समूहों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत करा दिया था.
मंगलवार को सुबह-सुबह भिखारी ठाकुर चौक के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वही दो अन्य घायल है.
इस मामले के संज्ञान में आते हैं प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर पूरे भिखारी ठाकुर चौक को पुलिस छावनी में बदल दिया. इस मामले की तहकीकात करते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है, जिसमें लोगों के गिरफ्तारी की बात भी सामने आ रही है.
इस घटना में मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सुबह पढ़ने जा रहा था इसी बीच भिखारी ठाकुर चौक के समीप हुई गोलीबारी में उसे गोली लग गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई. उनका कहना है कि यह चुनाव से संबंधित नहीं है.
वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि भिखारी ठाकुर चौक पर सुबह में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है. इसके बाद से पूरी स्थिति नियंत्रण में है. आसपास के क्षेत्र में पुलिस वालों की तैनाती की गई है और मामला पूरी तरह से शांत है.
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि दो पक्षों में झड़प के मामले के बाद प्रशासन ने हस्तक्षेप कर पूरी तरह से मामले को शांत कर दिया गया था, लेकिन मंगलवार को गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जिसपर प्रशासनिक कार्यवाई के बाद से स्थिति नियंत्रण में है.
आसपास के लोगों से बातचीत कर मामले को पूरी तरह शांत किया जा चुका है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
श्री समीर ने बताया कि एहतिहात के तौर पर इस मामले को भ्रामक बनाकर तूल ना दिया जाए इसके लिए आगामी 23 में तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने के लिए गृह विभाग को पत्र भेजा गया था जिस पर आदेश प्राप्त हो चुका है.
उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और पूरे जिले में शांति व्यवस्था कायम है.