दुनिया भर में 21 जून को छठा विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार विश्व योग दिवस का थीम योग विद फैमिली एंड योग ऐट होम रखा गया है. दुनिया में फैले कोरोनावायरस के कारण इस बार घर में रहकर परिवार जनों के संग योग अभ्यास करना है. लोग डिजिटल रूप से जुड़कर योग करते नजर आएंगे.
योग के रूप में भारत की पुरातन संस्कृति को दुनिया ने अपनाया है, जो भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. योग ने मानव जीवन को एक नया आयाम देने का कार्य किया है. साल 2015 में 21 जून को जब दुनिया ने पहला योग दिवस मनाया तो पूरे विश्व में भारत की चर्चा हुई.
साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की अपील की थी जिसके बाद अमेरिका ने सबसे पहले इस पर पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पास किया.
फिर इसके 3 महीने के अंदर 177 देशों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पास करा दिया जिसके बाद साल 2015 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला लिया गया जो भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
देखिये VIDEO