बाढ़ प्रभावित इलाकों में बढ़ा जंगली जानवरों का खतरा

बाढ़ प्रभावित इलाकों में बढ़ा जंगली जानवरों का खतरा

छपरा: एक तरफ जहाँ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोग बड़ी मुश्किल से इस आपदा का सामना कर रहे हैं वहीँ इन इलाकों में पानी के साथ बहाव के साथ आ रहे जंगली जानवरों ने भी इन लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इन दिनों जंगली सूअर, सियार, नीलगाय, जहरीले सांप और अजगर पानी के बहाव के साथ आ रहे हैं जिससे आम लोगों के बीच इन जानवरों का भय बना हुआ है. छपरा के निचले इलाकों के कई मुहल्लों जंगली सूअर के काटने से दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं.

सड़क पर रहने वाले बाढ़ पीड़ित लोगों ने बताया कि रात के समय इन जानवरों से खतरा और बढ़ जाता है. खुले में रह रहे कई लोग रात भर जाग कर अपने परिवार के की सुरक्षा इन जानवरों से कर रहे हैं.

सांप और अजगर से दहशत में लोग:

बाढ़ प्रभावित इलाकों में दर्जनों की संख्या में सांप और अजगर एक साथ निकल रहे हैं, जिससे लोगों में काफी दहशत है. इन इलाकों में रहने वाले लोग हर दिन कई जहरीले सांपो का सामना कर रहे है. जहरीले सांपो को लोग मार दे रहे हैं जबकि अजगर को दूर नदी में फेंक दिया जा रहा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें