नही सुधरे बजरंग नगर के हालात, सड़क पर बहता है नाले का पानी

नही सुधरे बजरंग नगर के हालात, सड़क पर बहता है नाले का पानी

Chhapra: नगर निगम के वार्ड 10 का यह नजारा कोई नया नही है. यह वही बजरंग नगर है जहां नाले का पाली सालों सड़क पर बहता रहा है. इस इलाके में नाले की जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त नही होने से नाले का पानी सड़क पर ही बह रहा है. जिससे लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.लोग इसी कीचड़ के रास्ते आने जाने को मजबूर हैं. लेकिन लोगों को भी अब इस गंदगी की आदत सी हो गई है.

आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने वार्ड आयुक्त रेखा देवी चौहान से कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन यहां की स्थिति बद से और भी बद्दतर हो गई है. इस रास्ते से आना जाना मुश्किल हो गया है. लोगों ने वार्ड आयुक्त पर ठीक से कार्य न करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि वार्ड आयुक्त अगर ठीक से कार्य करतीं तो यह समस्या अब तक खत्म जो गयी रहती.

एक बात और है कि शहर के इसी इलाके में सबसे ज्यादा कोचिंग संस्थान भी चलाए जाते हैं. जहां प्रत्येक दिन हज़ारों छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. हर रोज़ उन्हें इस कीचड़ को पार कर आना जाना होता है. कोचिंग संचालकों ने भी कभी इसके खिलाफ कोई कारगर कदम नहीं उठाया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें