यूनीमनी फाईनेंस लूटकांड समेत डेढ़ दर्जन से अधिक कांडो में वांछित अपराधी ओपी गिरफ्तार

यूनीमनी फाईनेंस लूटकांड समेत डेढ़ दर्जन से अधिक कांडो में वांछित अपराधी ओपी गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा चौक से बिस्कुट व्यवसायी की लूट का रेकी करते हुए कुख्यात अपराधकर्मी ओमप्रकाश साह उर्फ ओ०पी० को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफतार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में बनियापुर थाना कांड सं०-297/21 दि०-08.08.21 धारा -412 / 413 भा०द० वि० एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 आर्स एक्ट दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी ओमप्रकाश साह छपरा जिले के विभिन्न थानों में लगातार लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इसे चुनौती के रूप में लेते हुए उनकी गिरफ्तार हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा गिरफ्तारी करने में सफलता पायी गई.

उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी ओमप्रकाश साह उर्फ ओ० पी० हाल ही में गिरफतार 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी राजेश सिंह गिरोह के प्रमुख सदस्य है. साथ ही अपना स्वतंत्र गिरोह भी बना रहा था. अपराधकर्मी राजेश सिंह की गिरफतारी के बाद ये गैंग को नए सिरे से गठित कर लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में नगर थाना क्षेत्र में दिनांक 12.05.21 को युनिमनी लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इसमें संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के संदर्भ में खुलासा किया जिसका सत्यापन किया जा रहा है तथा इसमें शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटे गए वस्तुओं की बरामदगी हेतु अग्रतर कार्रवाई एवं छापामारी की जा रही है.

इसके साथ ही ओमप्रकाश साह उर्फ ओ० पी० महाराष्ट्र में पेट्रोल पम्प से हुए 87 लाख रूपये की लूट में गिरफ्तार होकर जेल जा चूका है. इस सम्बंध में महाराष्ट्र पुलिस से भी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है.

गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतुस के अलावा लूट का मोबाईल भी बरामद किया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें