50 हजार का ईनामी महेश राय गिरफ्तार, तिहरे हत्याकांड में था वांछित

50 हजार का ईनामी महेश राय गिरफ्तार, तिहरे हत्याकांड में था वांछित

छपरा: नगर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड सहित कई मामलों में फ़रार चल रहे महेश राय को सारण पुलिस ने STF और उत्तरप्रदेश के गोरखपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. महेश राय पर सरकार द्वारा 50 हजार का इनाम रखा गया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता के जरिये जानकारी देते हुए एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस ने कई मामलों में वांक्षित अपराधी महेश राय को गिरफ्तार किया है. गोरखपुर से गिरफ्तार महेश राय पर 50 हजार का ईनाम रखा गया था.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि महेश राय पर नगर थाना में कांड संख्या 190/16-18.04.16, कांड संख्या 191/16-18.04.2016, सोनपुर थाना कांड संख्या 07/2014-07.01.2014, अवतार नगर थाना कांड संख्या 109/2014-23.08.14, नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर के समीप स्थित महाराजगंज के तत्कालीन सांसद स्व उमाशंकर सिंह के आवास परिसर में तीन लोगों को गोलियों से भून दिया गया. जिसमे नगर थाना कांड संख्या 154/2011 दर्ज है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें