Chhapra: लोगों की सहायता करने के लिए लोग अपने स्तर से कई प्रयास करते है. एक प्रयास छपरा के नगरपालिका चौक स्थित एक दुकानदार ने भी की है.
परीक्षा में शामिल होने दूसरे जिले से पहुंचने वाले छात्रों की सहायता के लिए नगरपालिका चौक पर स्थित माँ ऑर्थोपेडिक के संचालक जितेंद कुमार ने अनोखी पहल की है. उन्होंने अपने दुकान के बाहर बैनर लगाकर लिखा- परीक्षा केंद का पता, हमसे पूछिये.
उनके इस प्रयास से सैकड़ों परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत हुई है.
जितेंद बताते है कि अक्सर किसी भी परीक्षा में शामिल होने पहुंचने वाले छात्र परीक्षा केंद्र का पता ढूढ़ते हुए देखे जाते है. कई बार उन लोगों को सही जानकारी नही मिलती और परीक्षा छूटने के भी खतरा रहता है. ऐसे में पहल करते हुए उन्होंने अपनी ओर से इस परेशानी से छात्रों को निजात दिलाने की कोशिश की है.
https://www.facebook.com/watch/?v=140980341243961
#Chhapra #ChhapraToday