हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया अनुकूलचंद्र जी का जन्मोत्सव, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया अनुकूलचंद्र जी का जन्मोत्सव, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Chhapra: युगपुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 131 वाँ जन्म महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर भाड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने गुरु को नमन करने पहुँचे.

जन्मोत्सव की शुरुआत उषाकीर्तन और प्रभात फेरी से हुयी. तदुपरांत विनती प्रार्थना और धर्मग्रंथ का पाठ किया गया. इसके बाद एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमे ठाकुर के तैलचित्र को पुष्पगुच्छों से सुसज्जित रथ पर विराजित कर पूरे शहर में भ्रमण कराया गया.

शोभायात्रा नवीगंज से निकल कर दौलतगंज, हॉस्पिटल चौक, मालखाना, चौक भगवान बाजार के रास्ते होते पुनः श्रीमंदिर पहुँची. जगह जगह अनुरागी भक्तों द्वारा पियाऊ की वयवस्था की गई थी.  

इस अवसर पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए सत्संग देवघर से पधारे रित्विक व सहायक सचिव सर्वश्री शिवानंद प्रसाद ने ठाकुर से जुड़ी घटनाओं को श्रद्धालुओं के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि ठाकुर के सानिध्य से हर कष्टों का निवारण होता है, यही अटल सत्य है. उन्होंने बताया कि एक सदी बीत गयी, ठाकुर को परखने का समय अब नही, अब समय है तो बस उनके साथ जुड़ने का. उन्होंने गुरु कृपा से हुए अनेक चमत्कारों को साझा किया. देवघर से ही आये रित्विक डॉ आर के लाल ने अपनी वाणी से भक्तों को उत्साह से परिपूर्ण कर दिया. पटना से पधारे एसपीआर नारायण प्रसाद व कमल मोहन प्रसाद ने भी ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया. सिवान के एसपीआर के सी श्रीवास्तव ने जजन जाजन व इष्टभृति के माध्यम से मानव जीवन में चमत्कारिक बदलाव की बात कही. केएसपीआर दशरथ प्रसाद, प्राचार्य ए के श्रीवास्तव, डॉ बच्चा प्रसाद, श्रीराम गिरि, डॉ विनय प्रसाद, पशुपति नाथ सिंह, सावित्री मिश्रा आदि ने भी अपने प्रवचनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर अत्यधिक संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही.

जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में चुनमुन यादव, लक्ष्मण यादव, राजेन्द्र प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, मनोज गुप्ता, रजनीश जायसवाल, मनोरंजन कुमार, सिंह, डॉ रामजीवन प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, जटाधारी पंडित आदि की भूमिका सराहनीय रही.  

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें