मंदिरों के चहारदीवारी का होगा निर्माण: जिलाधिकारी

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिले के सभी मंदिरों के चहारदीवारी को लेकर सूचि बनाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया है. जिससे की आये दिन हो रही मंदिरों के बहुमूल्य वस्तुओं की चोरी की घटना पर लगाम लग सकें.
 
बुधवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि बिहार मंदिर चहारदीवारी योजना के तहत सारण जिले के वैसे मंदिर और मठों की चहारदीवारी की जायेगी जो बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से निबंधित है. उन्होंने गृह विभाग बिहार सरकार के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी जल्द से जल्द प्राथमिकता सूचि बनाए जिससे यह कार्य पूरा किया जा सकें.

बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुसुईया रण सिंह साहू, डीडीसी, एस डीओ सदर, मढ़ौरा, सहित जिला आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.