Chhapra: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को कई संगठन के नेताओ के साथ जिला स्कुल के प्रांगण से डीईओ पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ मौन जुलूस निकाला गया.
मौन जुलूस जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक कार्यालय पहुँची जहाँ संघ के नेताओ के साथ अनुसचिव कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय सचिव अनिल मिश्रा, राकेश कुमार सिंह भी जुलूस में शामिल हुए.
संघ के नेतृत्व कर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर राजकिशोर सिंह पर लगे बेबुनियाद आरोप की अपने स्तर से जांच कराने की मांग की गई.
ताकि डीईओ को न्याय मिल सके.
मौन जुलूस में जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, सुरेन्द्र कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, अमारेद्र सिंह, सुनील पांडेय, शिखा सिन्हा, तबस्सुम प्रवीण सहित कई शिक्षक शामिल थे.