Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “नमामि गंगे” के तहत शहर के लोकमान्य उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच गंगा को अविरल तथा स्वच्छ बनाएं रखने के लिए जागरूकता फैलाई. इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने गंगा की महता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इस मुहिम से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही हैडंबिल के माध्यम से गंगा को अविरल कैसे रखे और उससे होनेवाले लाभ पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि गंगा का जल इतना शुद्ध होता है कि इसमें बैक्टरिया तक नही होता चाहे पानी कितना भी पुराना क्यों न हो जाए. हमें चाहिए कि इसका क्षरण होने से बचाया जाए.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकमान्य विद्यालय के प्राचार्य जयराम साह, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष निकुंज कुमार, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, निरव कुमार, मो० साहेब,मो० इरफान अंसारी, अभिषेक कुमार इत्यादि उपस्थित थें.