Chhapra: देश में आर्थिक आज़ादी के लिए स्वदेशी जागरण मंच कार्य कर रहा है. देश में कई ऐसे कार्य हो रहे है जिसका श्रेय स्वदेशी जागरण मंच को जाता है. जन स्वास्थ्य के मुद्दे पर मंच के प्रयासों का नतीजा है कि हृदय रोग के इलाज के लिए जरूरी स्टंट आज सस्ते दाम पर उपलब्ध है. जिससे चिकित्सा में आने वाली खर्च कम हुई है. उक्त बातें स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा ने दो दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग के उद्घाटन सत्र में कही. उन्होंने कहा कि देश आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहे इसके लिए मंच कार्य कर रहा है.
वही आनंद शंकर पाणिग्राही ने कहा कि वैश्विक बदलाव में भारत पर पड़ने वाले असर पर स्वदेशी जागरण मंच कार्य कर रहा है.
प्राचार्य अरुण सिंह ने कहा कि विदेशी सामानों को बढ़िया बताने का ही नतीजा है कि देश गुलाम हो गया था. विदेशी शक्तियां भारत के भाव को गिरा रही है. ऐसे में स्वदेश अपना कर ही स्वावलंबन मिल सकता है.
विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच आर एसएस का अनुषांगिक संगठन है. उन्होंने कहा कि स्वदेश को अपनाने में सभी को आगे आना चाहिए. स्वदेशी सामानों को अपनाना और दूसरों को प्रेरित करना चाहिए.
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय सिंह, रजनीश सुधाकर, कौशलेन्द्र गिरि आदि उपस्थित थे.
-
वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करेंगे।
-
राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
सारण नहर के 17 किलोमीटर का होगा लाइनिंग, खर्च होंगे 334 करोड़ रुपए
-
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
-
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए 134 करोड़ 97 लाख की राशि कैबिनेट ने की स्वीकृत
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद
-
रिविलगंज के पौहारी बाबा मठ से हनुमान जी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति चोरी