छपरा: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहीम के तहत स्वच्छ छपरा अभियान के तत्वावधान में रविवार को शहर के कई मुहल्लों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. हाथों में स्वच्छता स्लोगन की तख्तियाँ लेकर शामिल लोगों ने स्थानीय लोगों से अपने आस-पास स्वच्छता बनायें रखने का आह्वान किया.
अभियान में शामिल लोगों ने शहर के दलदली बाजार, आजाद नगर, इमामगंज, कटहरी बाग आदि मुहल्लों में डोर टू डोर लोगों से संपर्क किया तथा उनके बीच स्वच्छता अभियान से संबंधित पर्ची का वितरण किया.
स्वच्छ छपरा अभियान के संयोजक यशवंत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों नये सदस्य शामिल हुए. अभियान में मुख्य रूप से डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ विजया रानी सिंह, प्रो पृथ्वीराज सिंह, साकेत सौरभ, वरुण प्रकाश, श्याम बिहारी अग्रवाल, मनोहर मानव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.