सारण जिला परिषद के अभियंता के आवास पर निगरानी की छापेमारी
Chhapra: सारण जिला परिषद के इंजीनियर के सरकारी आवास और गरखा के मोतिराजपुर में निगरानी विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है.
निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मऊआर और विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने इंजीनियर शम्भूनाथ सिंह के छपरा, गड़खा और पटना स्थित ठिकानों पर निगरानी की है.
डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि जिला परिषद के अभियंता शम्भूनाथ सिंह के छपरा शहर और उनके पैतृक आवास गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गाँव मे निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है.
छपरा स्थित सरकारी आवास पर निगरानी डीएसपी सुरेंद्र मऊआर और गड़खा स्थित पैतृक घर पर डीएसपी कन्हैया लाल के नेतृत्व में छानबीन जारी है. फिलहाल निगरानी को क्या कुछ हांथ लगा है इसकी जानकारी नही मिल सही है.A valid URL was not provided.