Chhapra: युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने छपरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. शनिवार को सुनील राय अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में निकले और जनता से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को जाना और छपरा के मुद्दों पर चर्चा की. राजद नेता ने कहा कि छपरा शहर विकास के हर पैमाने पर फेल हो गया. छपरा बदलाव की राह देख रहा है. ऐसे में जनता खुद तय करे कि 5 साल में कितना विकास हुआ. सुनील राय ने कहा कि इतने सालों से छपरा में राजनीति कर रहा हूं लेकिन सत्ता पर काबिज लोगों द्वारा शहर का विकास नहीं देखा. उन्होंने कहा कि आप सब ने काफी लोगों को मौका दिया,उन्होंने कहा कि जनता सोच समझ कर अपना प्रतिनिधि चुने. 
छपरा विधानसभा में राजद नेता सुनील राय ने किया जनसम्पर्क
2020-10-10
		
	
 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																
 
                         
                         
                         
                        


 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				