Chhapra: ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा का द्वितीय वार्षिकोत्सव सह अन्नदाता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र आईआईटीबीएचयू साथ में ऑल इंडिया रोटी बैंक के संस्थापक किशोरकांत तिवारी एवं रामकृष्ण आश्रम के सचिव स्वामी अतिवेदानंद जी महाराज हरेंद्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, महंत बिंदेश्वरी पर्वत, डॉ अंजली सिंह, मेहंदी शॉ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
कार्यक्रम में वैसे लोगों को सम्मानित किया गया जो संस्था को पिछले 2 वर्षों से अपना सहयोग दे रहे हैं. इस कार्यक्रम में रोटी बैंक वाराणसी, रोटी बैंक दरभंगा, रोटी बैंक बक्सर, रोटी बैंक प्रयागराज, रोटी बैंक समस्तीपुर के साथ साथ के चिकित्सा, समाज सेवा, कला के क्षेत्र से लोग जुड़े रहे.