रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए छपरा से विशेष ट्रेन

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए छपरा से विशेष ट्रेन

Chhapra:पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थियों की सुविधा हेतु एक जोड़ी विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 28 अगस्त, 2018 को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अगस्त, 2018 को एक फेरे के लिये किया जायेगा.

यह है समय सारणी

05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी

छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर

बलिया से 07.05 बजे,

रसड़ा से 07.37 बजे,

मऊ से 08.20 बजे,

आजमगढ़ से 09.45 बजे,

शाहगंज से 12.00 बजे,

लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 17.15 बजे,

शाहजहाँपुर से 20.02 बजे,

बरेली से 21.02 बजे,

मुरादाबाद से 22.40 बजे,

अमरोहा से 23.12 बजे,

दूसरे दिन हापुड़ से 00.27 बजे

तथा गाजियाबाद से 01.22 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 01.50 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी

आनन्द विहार टर्मिनस से 18.00 बजे प्रस्थान कर

गाजियाबाद से 18.37 बजे,

हापुड़ से 19.27 बजे,

अमरोहा से 20.42 बजे,

मुरादाबाद से 21.30 बजे,

बरेली से 23.02 बजे, दूसरे दिन शाहजहाँपुर से 00.07 बजे,

लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 02.40 बजे,

शाहगंज से 08.00 बजे,

आजमगढ़ से 09.10 बजे,

मऊ से 10.30 बजे,

रसड़ा से 11.32 बजे

तथा बलिया से 12.10 बजे छूटकर

छपरा 13.20 बजे पहुँचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 15 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें