दीपावली और छठ में रेल यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन

दीपावली और छठ में रेल यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन

Chhapra : आने वाले पर्व और त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने रेल सुविधाओं में वृद्धि की है. दीपावली और छठ में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने रामनगर- हावड़ा के मध्य गोरखपुर होकर एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05007/ 05008 पांच फेरों में चलाने का निर्णय लिया है. जिससे रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05007 रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 एवं 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवंबर को रामनगर से 17.40 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 08.35 बजे, छपरा से 15.20 बजे छूटकर बरौनी, कियूल, झाझा तथा ब‌र्द्धमान स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा 07.10 बजे पहुंचेगी.

वही वापसी यात्रा में 05008 हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 एवं 28 अक्टूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवंबर को हावड़ा से 08.35 बजे प्रस्थान कर ब‌र्द्धमान, आसनसोल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा से 21.00 बजे, गोरखपुर से 01.50 बजे होते हुए काशीपुर से 16.15 बजे छूटकर रामनगर 16.50 बजे पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआर/ एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे. छपरा-आनंद विहार- छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 06, 13 एवं 20 नवंबर, को छपरा से 16.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 21.15 बजे, लखनऊ से 03.00 बजे, छूटकर आनंद विहार टर्मिनल 12.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 एवं 31 अक्टूबर, 07, 14 एवं 21 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनल से 14.20 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.15 बजे, गोरखपुर से 05.20 बजे होते हुए छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 9, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआर / एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.

कोलकाता- छपरा-आसनसोल के बीच चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल

03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 22 एवं 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवंबर, 2018 प्रत्येक सोमवार को कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान कर ब‌र्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, दूसरे दिन जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 06, 13 एवं 20 नवंबर को छपरा से 12.55 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, कियूल, झाझा, दूसरे दिन जसीडीह, मधुपुर तथा चितरंजन स्टेशनों पर रुकते हुए आसनसोल 02.15 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का1 एवं एसएलआर/एस.एल.आर.डी. के 2 कोचों सहित कुल 23 कोच लगेंगे.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें