मैदान में उतरे स्टार प्रचारक, स्मृति ईरानी और मीसा भारती की सभा आज

मैदान में उतरे स्टार प्रचारक, स्मृति ईरानी और मीसा भारती की सभा आज

छपरा : (संतोष कुमार) बिहार विधान सभा के दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार प्रसार का काम थम चुका है. वहीं तीसरे चरण की प्रचार प्रसार ने रफ़्तार पकड़ ली है. अपने अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर पार्टियों ने स्टार प्रचारको को चुनावी रण में उतारना शुरू कर दिया है.

क्षेत्र में मुख्य रूप से महागठबंधन और एनडीए आमने सामने की लड़ाई में है. लेकिन किसी किसी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार दलीय उम्मीदवारों के पसीने छुड़ा रहे हैं. चुनाव में अपनी प्रत्याशी की जीत को लेकर दोनों गठबन्धनों में प्रचारकों की लम्बी लिस्ट है जिनमें एक से बढ़कर एक स्टार शामिल है.

सारण जिले में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जेपी की जयंती से प्रचार की शुरुआत कर दी है. एनडीए की ओर से ही लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान ने परसा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में बुधवार को वोट मांगा. 15 अक्टूबर गुरुवार को छपरा विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शिशु पार्क में आयोजित सभा के मंच से भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी, राजद प्रत्याशी के पक्ष में रामजयपाल कालेज में आयोजित सभा के मंच और तरैया विधान सभा के इसुआपुर स्थित बुनियादी विद्यालय केरवा के मंच से राजद सुप्रीमो की बेटी मीसा भारती चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.

राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, चिराग पासवान, के साथ साथ दर्जनों केंद्रीय मंत्री के अलावा आगामी 16 अक्टूबर राजनाथ सिंह, शहनवाज हुसैन, 17 अक्टूबर को जलालपुर में सोनिया गाँधी, 24 अक्टूबर को नीतीश कुमार और 25 अक्टूबर को छपरा के पुलिस लाइन मैदान से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के सभा होने की सूचना मिल रही है.

सारण जिले की दस विधान सभा सीटो में से 2010 के चुनाव में भाजपा को 4, जदयू को 4 तथा 2 सीटो पर राजद ने जीत दर्ज की थी. इस बार नए गठबंधन के साथ एनडीए में भाजपा से 08 और लोजपा से 02 उम्मीदवार मैदान में है वही महागठबंधन में राजद 07, जदयू 02 और कांग्रेस 01 सीट पर मैदान में है.

मुकाबला काफी रोचक है ऐसे में अब देखना यह होगा कि प्रत्याशी को जिताने में स्टार प्रचारको को देखने आने वाली भीड़ की क्या भूमिका होगी. भीड़ सिर्फ चेहरे देखेगी या भाषण को सुनेगी या फिर सभा के साथ साथ मतदान में भी पार्टी को अपना समर्थन भी देगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें