छपरा: जिले में एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ घट रही है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हुई घटना के बाद महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.
पुलिस प्रशासन का भय अपराधियों में नहीं है जिसका उदहारण है कि एसपी कार्यालय के सामने अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है. उन्होंने सारण एसपी से टास्क फ़ोर्स बनाकर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने की अपील की ताकि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसी जा सके और आम लोग अपराधियों के शिकार होने से बच सके.
यहाँ देखे क्या कहा सांसद ने