सारण: कोविड-19 का टीका नहीं लेने वाले पदाधिकारी, कर्मी का वेतन होगा बंद

Chhapra: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी सारण द्वारा पुनः निर्देश जारी करते हुए सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 का वैक्सीन लेने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वैक्सीन नही लेने वाले कर्मी एवं पदाधिकारी का वेतन भी बंद करने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर स्थापना उपसमाहर्ता द्वारा निर्गत पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सारण समाहरणालय के वैसे पदाधिकारी एवं कर्मचारी जिनके द्वारा अभी तक कोविड-19 का वैक्सीनेशन टीका नहीं लिया गया है वह अभिलंब जाकर टीका लें. साथ ही वैक्सीनेशन से संबंधित टीका लेकर सूचना अपने नियंत्रित पदाधिकारी एवं डीडीओ को दे.

जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका नहीं लेने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन अथवा मानदेय अगले आदेश तक बंद रखने का भी निर्देश दिया है.

0Shares
A valid URL was not provided.