छपरा: शिक्षा विभाग में इस बार बड़ी संख्या में उलट फेर की प्रक्रिया हुई है. वर्षो से एक ही जिले में पदस्थापित डीपीओं और पीओ को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है.
विभाग द्वारा लगभग सभी पीओ को प्रमोशन देते हुए डीपीओं बनाया गया है.
पदाधिकारियों के प्रमोशन और स्थानांतरण को लेकर शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा निदेशक प्रशासन सुशील कुमार द्वारा अधिसूचना जारी की गई.
जारी अधिसूचना के अनुसार पीओ सह प्रभारी डीपीओं स्थापना दिलीप कुमार सिंह का प्रमोशन सारण में ही डीपीओं स्थापना में किया गया है.
वही पीओ सह प्रभारी डीपीओं RMSA राजेन्द्र सिंह को डीपीओं वैशाली, पीओ सह प्रभारी डीपीओं SSA धनंजय पासवान को डीपीओं गोपालगंज और पीओ अनिल कुमार द्रिवेदी को डीपीओं गोपालगंज के पद पर प्रोन्नति दी गयी है.
इनके स्थान पर सारण में सुरेश कुमार सिंह और मीना कुमारी को डीपीओं बनाया गया है.