Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल ने वाराणसी से प्राप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 02530 (लखनऊ पाटलिपुत्र सुपरफास्ट) में यात्रा कर रहे एक यात्री के छुटे बैग को बरामद कर यात्री को सौप दिया.
लखनऊ पाटलिपुत्र के जनरल कोच में बर्थ सं-61, 62, 63, 64 पर सपरिवार यात्रा कर रहे यात्री सानिध्य सिंह पुत्र-सरोज सिंह, नि.-सुखल, थाना-सुखल, जिला-सिवान (बिहार) का एक काले रंग का पित्ठू बैग गाडी से उतरने के क्रम में छुट गया था. उक्त गाड़ी में ड्यूटीरत स्कोर्ट पार्टी के पार्टी कमान्ड़र हेका. धर्मप्रकाश मिश्रा, टीईसी/गोरखपुर पुर्व साथ स्टाफ द्वारा उक्त पित्ठू बैग को उतारकर पोस्ट हाजा पर रखा गया था.
मंगलवार को दोपहर 2 बजे उक्त बैग के स्वामी नाम पता उपरोक्त पोस्ट हाजा पर उपस्थित हुए, जिसकी पुष्टी उनके आधार कार्ड व पीएनआर सं-2704895102 से करने के उपरांत बाद इत्मीनान उक्त पित्ठू बैग व उसमें रखे एक लैपटॉप, एच.पी. का चार्जर तथा एक हेडफोन को समय 14.35 बजे सउनि रामप्रकाश द्वारा म.का. शेषमणी के समक्ष ठीक-ठीक सुपुर्द किया गया. उपरोक्त बैग व उसमें रखे सामान की कीमत उपस्थित हुए व्यक्ति सानिध्य सिंह के बताये अनुसार लगभग रुपए 52,000/- है.
सामान प्राप्ति के बाद उपस्थित व्यक्ति काफी प्रसन्नता जाहिर करते हुए रेसुब की कोटि-कोटि प्रशंसा की गई.