दलित बस्ती में रोट्रैक्ट सारण सिटी ने किया वस्त्र वितरण

दलित बस्ती में रोट्रैक्ट सारण सिटी ने किया वस्त्र वितरण

छपरा: रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में वस्त्र दान के अन्तर्गत बड़ा करींगा मछुआ टोली महादलित बस्ती में वस्त्र वितरण मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण तथा विशिष्ठ अतिथि नगर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने जरूरतमंदों को वितरण किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा ठंड के मौसम में वस्त्र वितरण जरूरतमंदों के लिए काफी कारगर सिद्ध होता है,जरूरतमंदों का ठंड से बचाव होगा तथा सेहत भी ठीक रहेगी कपड़े के अभाव में ठंड लगने से जान भी जा सकती है. इस मौसम में वस्त्र वितरण रोट्रेक्ट सारण सिटी द्वारा सराहनीय कदम है. विशिष्ट अतिथि नगर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने रोट्रेक्ट सारण सिटी को वस्त्र दान कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया तथा यह आश्वासन भी दिया नेक कार्य के लिए जहाँ भी जरूरत होगी उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम से सैकड़ों स्त्रियाँ पुरूष तथा बच्चें लाभान्वित हुए हैं.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप तथा सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि वस्त्रदान प्रोजेक्ट के लिए हमलोग कपड़ा पिछले 17 दिनों से इकट्ठा कर रहे थे जिसका आज हमलोग ने वितरण किया.

इस मौके पर अध्यक्ष अनिकेत, मो इरशाद आलोक कुमार, इरफानअंसारी, आसिफ हयात, महताब, अभिषेक कुमार, अलोक कुमार सिंह, नवनीत कुमार, निशांत पाण्डेय तथा रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद, राजेश जयसवाल, रतनलाल इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें