छपरा: गर्मी का मौसम एवं पानी की किल्लत को देखते हुए रविवार को शहर में रोट्रैक्ट सारण एवं इन्ट्रैक्ट सारण के द्वारा ‘जल बचाव’ साईकिल वॉक निकाली गयी. रोट्रैक्ट सारण के पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार ने हरि झण्डी दिखाकार साईकिल वॉक को रवाना किया.
‘जल ही जीवन है’, ‘जल है तो कल है’, ‘पानी रक्षा देश की सुरक्षा’, ‘पानी बचाए भविष्य बचाए’, ‘पानी की बर्बादी को रोकिए’, ‘पानी बिना क्या cycle होगा’ जैसे नारों के साथ यह रैली साहेबगंज टमटम पड़ाव से होते हुए आर्यसमाज गली, बुटनबाड़ी गढ़, दहियॉवा, थाना चौक, नगर पालिका चौक, सलेमपुर, लाहबाजार, मौना चौक होते हुए मौना पकड़ी पर समाप्त हुई.
साईकिल वॉक में मुख्य रूप से रोट्रैक्ट सारण के अध्यक्ष मो चॉंद, मो रिज़वान, रविशंकर कुमार, मो अफताब आलम, इन्ट्रैक्ट सारण अध्यक्ष श्याम जयसवाल आदि सम्मिलित हुए.
A valid URL was not provided.